WhatsApp Telegram

University of Lucknow BBA Admission 2025 Application From | Last Date | From Fees

|
University of Lucknow BBA 1st Semester Admission Application From Last Date From Fee

 University of Lucknow BBA Admission 2025 दोस्तों यदि आप University of Lucknow में Addmission लेना चाहते है| तो आप के लिए सुनहरा मोका है, जो विद्यार्थी 12 वी में उत्तीर्ण हो चूके है वे विद्यार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं उसके लिए ऑनलाइन फार्म भरना होगा जो शुरू हो चूके है।  लखनऊ विश्वविद्यालय में लाखों विद्यार्थी अध्ययनरत और हर वर्ष लाखों विद्यार्थी अध्ययन पूर्ण करके बहुत खुश हैं और सफल जीवन जी रहे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय बी बी ए  में एडमिशन लेने की पूर्ण जानकारी इस लेख दी गई है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

University of Lucknow BBA Admission 2025 के महत्वपूर्ण बिंदु

लखनऊ विश्वविद्यालय के आधिकारिक आदेश के अनुसार स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के लिए एप्लिकेशन फार्म दिनांक 17/04/2025 से और अन्तिम दिनांक 25/06/2025 है।फार्म भरने के  बाद  विश्वविद्यालय द्वारा समकक्ष परीक्षा ली जाएगी फिर  मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिन विद्यार्थियों नाम लिस्ट में आएगा। उन विद्यार्थियों को ओरिजनल डाॅक्यूमेंट एवं एडमिशन फॉर्म हार्ड काॅपी विश्वविद्यालय में जमा करानी होगी। मेरिट लिस्ट सूची कब आएगी उसकी जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प एवं टेलीग्राम ज्वाइंट कर सकते हो।

University Name University of Lucknow
Location Lucknow
Admission Start Date 17/04/2025
Admission Last Date 25/06/2025
Official Website www.lkouniv.ac.in
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

University of Lucknow BBA Course की जानकारी

बी बी ए  एक स्नातक डिग्री कार्यक्रम है | जो 3 से 4 सालों की डिग्री होती है लखनऊ विश्वविद्यालय में बी बी ए  की डिग्री 3 सालों में मिलती है और हर वर्ष दो सेमेस्टर देने होते हैं 3 साल में 6 सेमेस्टर देने होंगे |

  • (1 वर्ष पूरा करने पर) दो सेमेस्टर देकर छोड़ने पर विश्वविद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट दिया जा सकता है।
  • (2 वर्ष पूरा करने पर)4 सेमेस्टर देकर छोड़ने पर विश्वविद्यालय द्वारा डिप्लोमा दिया जा सकता हैं।
  • (3 वर्ष पूरा करने पर)6 सेमेस्टर देकर छोड़ने पर विश्वविद्यालय द्वारा बैचलर डिग्री (थियोरेदिया) जा सकता हैं।
  • (4 वर्ष पूरा करने पर)8 सेमेस्टर देने पर विश्वविद्यालय द्वारा बैचलर डिग्री (रिसर्च के साथ ) जा सकता हैं।

University of Lucknow BBA में From भरने के लिए योग्यता

बी बी ए  प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन लेने के लिए 12 वी पास होना अनिवार्य है । फिर विश्वविद्यालय आयोजित समकक्ष परीक्षा में सामान्य एवं ओ बी सी वर्ग अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50% अंक  तथा अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य है। तथा UGET परीक्षा में शामिल होना भी अनिवार्य है।

University of Lucknow BBA Admission From Fees

लखनऊ विश्वविद्यालय में आनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए सामान्य एवं ओ बी सी वर्ग के लिए ₹ 1000 व अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के लिए ₹500 शुल्क लगेगी । आनलाइन फार्म भरने के लिए आप नजदीकी ई-मित्र या आप घर से ही फार्म भर सकते हो। तथा एडमिशन लेने पर ₹ 35080 प्रति सेमेस्टर शुल्क लगेगी और एनरोलमेंट शुल्क -500 लगेगी।

University of Lucknow BBA Selection प्रक्रिया

लखनऊ विश्वविद्यालय में फार्म भरने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा समकक्ष परीक्षा ली जाएगी जिसमें सामान्य/ ओबीसी वर्ग को 50% अंक तथा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को कम से कम 45% अंक लाना अनिवार्य है। फिर विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट सूची जारी की जाएगी जिसमें जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा,वे विद्यार्थी विश्वविद्यालय में फार्म एवं ओरिजनल डाक्यूमेंट्स साथ ही फिस जमा करवा कर एडमिशन ले सकते हैं।

University of Lucknow BBA Online Form Apply Time Document

बी बी ए  प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन फॉर्म भरते समय जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • ABC id कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

How To Apply University of Lucknow BBA Admission 2025

  1. लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आपको विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट खोलने पर Examination पर क्लिक करें
  3. फिर Login क्लिक करें
  4. University login पर क्लिक करके आप फार्म भर सकते हो।

University of Lucknow Important Link

Admission From Apply Now
Admission From Official Notifiaction
Merit List
Latest News
Official Website

University of Lucknow Help Line Number

यदि आपको  एडमिशन फॉर्म भरते समय कोई समस्या आए तो सम्पर्क करे – 9415820320|9236745594|

About The Author

laxminarayan

Hello, I am Laxminarayan, a full time blogger. I have 3 years of experience in blogging and apart from this website, I also work on some other websites. I have done BA, MA in education sector.

Leave a Comment